पं. बलदेव जी वैद्य

श्रद्धेय आचार्य पं. बलदेव जी वैद्य बहुआयामी व्यक्तित्व के शलाका पुरुष थे।आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कृत भाषा के विकास के लिए संस्कृत विद्यालय की स्थापना की।आयुर्वेद को गतिशील करने के लिए आयुर्वेद महाविद्यालय की स्थापना की |

ब्रिटिश हुकूमत में आधुनिक ज्ञान-विज्ञान की दृष्टि में रखते हुए उन्होंने हाईस्कूल तत्पश्चात् इण्टर की स्थापना की।गाँधी जी के अहिंसा, सत्याग्रह, सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रबल पक्षधर होते हुए भी क्रांतिकारियों को संरक्षण प्रदान करते थे। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव तथा राजगुरु उनके संरक्षण में लुक छिपकर प्रवास करते थे।

आजादी से पहले इस ग्राम्यांचल में शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। उच्च शिक्षा के लिए (जू०हाईस्कूल के बाद) वाराणसी जाना पड़ता था जो सबके लिए सुविधाजनक नहीं था। ऐसे समय में स्व. वैद्य जी. ने इस गरीब एवं पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की जो अलख जगाई वह स्वर्णाक्षरों में इतिहास के पन्ने मे लिखे जाने के योग्य है।