एडवांस रिजर्वेशन के पहले दिन लागू होगा नया नियम
भारतीय रेलवे ने टिकटों की कालाबाजारी रोकने और आम यात्रियों को राहत देने के लिए तिकीट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 12 जनवरी 2026 से लागू हुए नए नियम के अनुसार, जिन यात्रियों का IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है, वे एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यात्रा से 60 दिन पहले जब बुकिंग खुलती है, तब बिना आधार लिंक वाले यूजर्स को टिकट बुक करने के लिए आधी रात तक इंतजार करना होगा।
फर्जी अकाउंट्स और दलालों पर लगाम कसने की तैयारी
रेलवे का यह फैसला खासतौर पर उन दलालों और फर्जी सॉफ्टवेयर (Bot software) को रोकने के लिए लिया गया है, जो बुकिंग खुलते ही बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लेते हैं। आधार लिंकिंग अनिवार्य होने से रेलवे वास्तविक यात्रियों की पहचान कर पाएगा और ऑटोमेटेड बुकिंग सिस्टम पर रोक लगेगी। रेलवे पहले ही लाखों संदिग्ध और डुप्लीकेट अकाउंट्स को बंद कर चुका है। यह पाबंदी केवल बुकिंग के पहले दिन (ओपनिंग डे) तक ही सीमित है, अगले दिन से सभी यूजर्स सामान्य रूप से टिकट बुक कर सकेंगे। [











